-एक आदमी स्कूटर पर बैठ कर
पिक्चर हाल के सामने संता से
पूछ बैठा :-
आदमी :- भाईसाहब , स्कूटर
स्टैंड कहाँ है ?
संता :- भाईसाब , पहले आप
अपना नाम बताइये ?
आदमी :- रमेश !
संता :- आपके
माता पिता क्या करते हैं ?
आदमी :- क्यों ? वैसे
भाईसाब मैं , लेट
हो जाऊंगा और पिक्चर शुरू
हो जाएगी !
संता :- तो जल्दी बताओ ??
आदमी :- मेरी माँ , एक
डॉक्टर हैं और मेरे
पिता जी इंजीनियर हैं ! अब
बता दीजिये ?
संता :- आपके नाम कोई
जमीन जायजाद है ?
आदमी :- हाँ , गांव में एक खेत
मेरे नाम है ? प्लीज़ भाईसाब
अब बता दीजिये स्कूटर
का स्टैंड कहाँ है ?
संता :- आखिरी सवाल , तुम
पढ़े लिखे हो ?
आदमी :- जी हाँ ! मैं, MBA
कर रहा हूँ ! अब बताइये
जल्दी से !
संता :- भाईसाब , देखिये
आपकी पारिवारिक
पृष्ठभूमि इतनी अच्छी है ,
आपके
माता पिता दोनों उच्च
शिक्षित हैं , आप खुद भी इतने
पढ़े लिखे हैं ,
पर मुझे अफ़सोस है
कि आप इतनी सी बात
नहीं जानते कि....
स्कूटर
का स्टैंड उसके नीचे
लगा होता है ,.....

*************
-विदेश यात्रा से लौटकर आये संता ने अपनी बीवी से पूछा- क्या मैं विदेशी जैसा दिखता हूं?
बीवी- नहीं तो
संता- तो फिर लन्दन में एक औरत क्यों पूछ रही थी कि मैं विदेशी हूं
A man was watching a DVD at home.. and jor jor se cheekhne laga .....
Nooooooooooooo!!!!!!!!
Ghode par se mat utar.. Pagal mat utar..
Its a trap!! Its a trap!!
Kutte ki maut Marega saale..
Wife: Kya dekh rahe ho?n
Man: Our wedding DVD!! :
******************
संता :-आज फिर मुझे करिना को किस करने को दिल कर रहा है ।
बंता:-क्या ??????तुम करिना को पहले किस कर चुके हो?
.
.
.
.
.
.
.
.
संता:- नहीं , एक बार पहले भी दिल किया था !!!!!!!
संता को अपना कुत्ता बेचना था. बंता उसे खरीदने वाला था.
.
.
.
.
.
.
बंता - क्या यह कुत्ता वफादार है?
.
.
.
.
.
संता - हां जी, मै इसको तिन बार पहले भी बेच चूका हू, ये इतना वफादार है की हर बार मेरे पास वापिस आ जाता है. 
****************
एक बार संता अपनी बीवी के साथ ट्रेन मे सफर कर रहा था ।
अचानक संता की बीवी को सर्दी लगने लगी तो उसने संता से खिडकी बंद करने के लिए कहा ।
संता खिडकी के पास गया और खिडकी को नीचे धकेलने लगा लेकिन खिडकी बंद नही हुई ।
तभी अचानक एक बूढा जो सामनेकी सीट पर बैठा था,
खिडकी के पास आया और एक झटके मे ही खिडकी को बंदकरते हुए संता से बोला, "बेटा कुछ खा लिया करो"
.
थोडी देर बाद
संता की बीवी संता से बोली, मुझे गर्मी लग रही है वो खिडकी खोल दो ।
संता खिडकी के पास गया और खिडकी खोलने का प्रयास किया लेकिन इस बार भी संता असफल रहा ।
तभी वही बुढा उठा और एक झटके मे खिडकी खोलते हुए वही बात दोहराई, "बेटा कुछ खा लिया करो"
.
संता को इस बात से शर्म महसुस हुई और उसने बदला लेने की सोची ।
.
संता उठा और ट्रेन रुकने वाली चैन को पकडकर ऐसे हाव भाव करने लगा कि मानो वह चैन को खीँचना चाहता हो ।
तभी वही बूढा उठा और झट से चैन को खींच दिया और वही बात बोला, "बेटा कुछ खा लिया कर" .
ट्रेन रुक गई और टीटीई ने बिना कारण चैन खींचने पर बुढे को पकड लिया ।
.
जब टीटीई बुढे को पकडकर ले जा रहा था तो बूढा गुस्से मे संता की और देखने लगा ।
.
तभी संता मुस्कुराते हुए बोला,
"ताऊ जी थोडा कम खाया करो"
***********
टीचर: अगर अपना कैरेक्टर सुधारना
चाहते हो तो अपनी
टीचर को मां समझो....
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
संता: मैडम इससे तो
हमारे पापा का कैरेक्टर खराब
होगा....!! 
***********
पार्टी के दौरान
संता का दोस्त बंता उसके
पास आया और सामने
खड़ी एक मोटी और
काली महिला को देखकर
बोला:
देखो वो महिला कितनी काली और बदसूरत
लगती है
ना.
संता : हां! बिलकुल ठीक कह रहे हो तुम.
वो मेरी पत्नी है.
बंता : सॉरी, बुरा मत मानना यार.
संता : बुरा नहीं मानूंगा! बस यही बात तुम
मेरी पत्नी के मुंह पर कह दो तो.
************
संता का तोता!
बंता: अरे यार संता तुम जो तोता लाये थे, कैसा है वो?
संता: क्या बताऊँ यार कल हमारा तोता पेट्रोल पी गया।
बंता: अरे, फिर क्या हुआ?
संता: होना क्या था तड़पा, चीखा, फड़फड़ाया, उड़ा तो छत से जा कर टकराया, फिर कई बार कमरे में गोल- गोल उड़ा और कई बार चारों दीवारों से टकराया।
बंता: फिर?
संता: फिर उड़ कर हॉल में पहुंच गया। वहां भी अंधों की तरह खूब टककरें मारीं। फिर किचन में पहुंच गया। वहां तो बहुत ही तड़पा, कई बर्तन फोड़ दिए। फिर बैडरूम में पहुंचा तो सीधा जाकर ड्रेसिंग टेबल के शीशे से टकराया। शीशा चकनाचूर हो गया और उन्ही टुकड़ों में वो भी फर्श पर ढेर हो गया।
बंता: ओह, फिर मर गया?
संता: नहीं मरा तो नहीं पर मुझे लगता है पेट्रोल ख़त्म हो गया होगा।
******************
Santa Paaji Ko Cinema Hall Ke Bahar Ek Bikhari
Mila..
.
.
Bhikhari:" Allah Ke Naam Par Kuch De Do.. 2 Din
se Bhukha Hoon”
.
.
Santa 100 Ka Note Dikhate Hue Bola:" Kya
Tumhare Paas 50 Ka Note Hai ??
.
.
Bhikhari Khushi Se:" Ji Haan”
.
.
.
Santa:" To Saale, Pehle Woh Jake Kharch Kar
Na“ ;-d :-d 
**************
Sign up here with your email
ConversionConversion EmoticonEmoticon